ठिठुरा देने वाली तेज सर्द हवा के बीच स्विमिंग पुल पर तैराक कर रहे अभ्यास
उज्जैन। शहर में रविवार को सुबह से ही बर्फीली सर्द हवा के कारण जहां ठिठुरन में लोग रजाईयों में दुबके रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं ऐसी कोहरे की धुंध के बीच सुबह-सुबह उज्जैन में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय साइज के स्विमिंग पूल पर उज्जैन के तैराकी के शौकीन खिलाड़ियों ने सर्द हवा के बीच अभ्यास किया तथा तैराकी से पूर्व योगाभ्यास किया।
तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी उज्जैन द्वारा संचालित स्विमिंग पूल पर अंतर्राष्ट्रीय कोच हरीश शुक्ला, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अजय राजपूत, राष्ट्रीय खिलाड़ी यश तिवारी, लिटिल मास्टर खिलाड़ी आर्यन राजपूत, शिव तिवारी, कोच अमित यादव ,आकाश पवार, राजेंद्र सिंह चौहान, अनुष्का चौहान, शीतल सोनी आदि उपस्थित थे। यह सभी खिलाड़ी प्रतिदिन सर्द हवाओं में योगाभ्यास तथा तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।