666वें उर्स पर मौलाना मौज को चादर पेश
उज्जैन। रामघाट स्थित मौलाना मौज की दरगाह पर 4 दिवसीय उर्स के अंतर्गत रविवार को 666वें उर्स के मौके पर चादर पेश की गई।
सूफी जाकिर मियां के अनुसार क़ौमी एकता के प्रतीक माने जाने वाले हज़रत मुगीसुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह को मौलाना मौज के नाम से जाना जाता है। पिछले कई वर्षों से मौलाना मौज के चाहने वालों द्वारा प्रतिवर्ष उर्स का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 13 से 16 दिसम्बर तक 4 दिवसीय 666वें उर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रामघाट स्थित दरगाह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। रविवार को प्रतिवर्षानुसार गरीब नवाज़ छठी कमेटी द्वारा सूफी ज़ाकिर मियां उर्फ गबू बाबा की ओर से कमरी मार्ग स्थित अरजानी शाह दूल्हा की मज़ार से जुलूस के रूप में चादर निकाल कर मौलाना मौज दरगाह पर पेश की गई। इस अवसर पर हाजी नूर फलक भय्यू भाई, शहर काजी खलिकुर्रेह्मान, वहीद भाई, राजा भाई, अनीस भाई, तारिक चौधरी, फहीम सिकंदर, आकिब कुरैशी, कुतुब लाला, मो. अली नक्शबंदी सहित हजारो की संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।