top header advertisement
Home - उज्जैन << सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए रवाना हुई रामेश्वरधाम तीर्थ यात्रा

सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए रवाना हुई रामेश्वरधाम तीर्थ यात्रा



उज्जैन। माधव मीरा सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को उज्जैन से रामेश्वरधाम तीर्थ यात्रा रवाना हुई। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से यह यात्रा निकाली जा रही है। 
यात्रा संयोजक एवं भागवत प्रवक्ता मीरा दीदी एवं कुंदन पाटिल के अनुसार यात्रा में शामिल इंदौर तथा उज्जैन के भक्त इस यात्रा के माध्यम से मल्लिकार्जुन, तिरूपति बालाजी, कन्याकुमारी, शिर्डी सांई, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, वैद्यनाथ, परली सहित दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। यात्रा से पूर्व नानाखेड़ा क्षेत्र में बस का पूजन पार्षद संतोष यादव, मीरा दीदी के द्वारा किया गया। मीरा दीदी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से 20 वर्ष पहले उन्होंने यात्रा प्रारंभ की थी, इसके बाद से यह यात्रा प्रतिवर्ष बस के द्वारा निकाली जा रही है। इस यात्रा में दिलीप पाटिल, राधा महेन्द्र सर्राठे, आई का विशेष सहयोग है। 

Leave a reply