गंभीर घायलों के ऑपरेशन उज्जैन में संभव, युवक का कटा हाथ जोड़ा
उज्जैन। गंभीर हादसों के शिकार लोगों को अब इंदौर की और मरीज को लेकर जाने की जरूरत नहीं, उज्जैन के ही श्री गुरूनानक अस्पताल में अब ऐसे गंभीर मरीजों के ऑपरेशन संभव है जो अब से पहले इंदौर रैफर के दौरान या तो अपनी जान गंवा बैठते थे या जीवनभर के लिए विकलांगता का दंश झेलते थे। हाल ही में डॉ. उमेश जेठवानी ने एक युवक का हाथ कटने के बावजूद ऑपरेशन कर वापस जोड़ दिया।
दीपक राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी उज्जैन को धारदार वस्तु से हाथ में चोट आने के कारण अस्पताल में लाया गया था। जांच में पता चला कि मरीज के हाथ की मुख्य नसें कट गई है जिसके कारण हाथ से अत्यधिक खून बह रहा था। डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज के हाथ का तुरंत माइक्रोवास्क्युलर रीकन्स्ट्रक्शन पध्दति से ऑपरेशन कर कटे हुए हाथ को रिपेयर किया। ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसका हाथ ठीक से काम कर रहा है। इस प्रकार के ऑपरेशन नसों के कटने के 6 घंटे के भीतर ही करना आवश्यक होते हैं। पहले इस प्रकार के ऑपरेशन देश के बड़े शहरों के कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होते थे। लेकिन अब श्री गुरूनानक अस्पताल में इस प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा बहुत कम खर्च में उपलब्ध है।