जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित
उज्जैन। युवा तुर्क पत्रकार सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पंकज जायसवाल के जन्मदिन पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को खाने के पैकेट का वितरण किया गया।
उप संयोजक हाजी फजल बैग, संयुक्त सचिव चेतन ठक्कर ने बताया कि शनिवार को छत्री चौक पर पत्रकार पंकज जायसवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में संस्था द्वारा जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी, सैयद मोहसिन अली, पत्रकार धर्मेंद्र राठौर, मध्यप्रदेश हज कमेटी पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, मकसूद खान, अशरफ पठान, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अब्दुल रशीद बाथम, दिलशाद मंसूरी, शकेब कुरेशी, सैयद लियाकत अली, समीर खान, गंगाधर महा, रफीक खान, जमीर अब्बास, सलीम सरकार, अनुदीप गंगवार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।