श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
उज्जैन- विश्वप्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में मात्र श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ही शिव नवरात्रि मनाई जाती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का यह उत्सव फाल्गुन कृष्ण पंचमी 17 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है, श्री महाशिवरात्रि महापर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है | महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन 27 फरवरी को वर्ष में एक बार दोपहर में भस्म आरती होगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु भक्तो का आगमन सतत हो रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्रद्धालुओं को कम समय में श्री महाकालेश्वर भगवान के सुखद, सरल दर्शन करवाने हेतु कटिबद्ध है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री प्रथम कौशिक ने बताया कि, महाशिवरात्रि को श्री महाकालेश्वर भगवान के मंगल पट भस्मार्ती में प्रात 2:30 बजे खुले | भक्तों के भस्मारती की ओर बढ़ रहे उत्साह को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः चलित भस्मारती में दौरान ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती के दर्शन हो सके, इसलिए महाशिवरात्रि महापर्व पर भी बाबा श्री महाकालेश्वर की भस्मारती में बिना पंजीयन के भी पट खुलने से लेकर चलित भस्मारती की व्यवस्था में लगभग 20 हज़ार से अधिक भक्तों ने भस्मार्ती का दर्शन लाभ लिया| 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महापर्व पर भस्मार्ती हेतु श्री महाकालेश्वर भगवान जी के मंगल पट प्रात: 02:30 बजे खुले | भस्मारती उपरांत 07:30 से 08:15 दद्योदक आरती, 10:30 से 11:15 तक भोग आरती के पश्यात दोपहर 12 बजे से उज्जैन तहसील की ओर से पूजन-अभिषेक किया गया | पूजन में संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, ए.डी.जी.पी. श्री उमेश जोगा, डी.आई.जी. श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक एवं ए.डी.एम. श्री प्रथम कौशिक व तहसीलदार सुश्री रुपाली जैन सम्मिलित हुए|