महाशिवरात्रि पर गढ़कालिका मंदिर में भक्त ने 51 हजार रुपए दान किए
उज्जैन- गढ़कालिका मंदिर में दर्शन करने आए भक्त पार्थ सारथी पाली निवासी कियोंझर ओड़िसा ने अपनी श्रद्धा से शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ की प्रेरणा से 51 हजार रुपए की राशि समिति को दान में दी है। समिति के प्रबंधक मूलचंद जाटवा ने बताया कि भक्त पार्थ यहां दर्शन के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर की पुजारी से पूजन-अर्चन कराया व खुश होकर 51 हजार रुपए की राशि दान में दी है। समिति ने राशि प्राप्त कर भक्त को मां गढ़कालिका का चित्र व प्रसाद आदि भेंट कर सम्मान किया।