ऋणमुक्तेश्वर में अभिषेक, हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में ली प्रसादी
उज्जैन- उज्जैन के प्रसिद्ध श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भर्तृहरि गुफा में पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान किए गए। ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री महावीरनाथ जी महाराज ने बताया कि सुबह 11 पंडितों के द्वारा पंचामृत से अभिषेक कर शृंगार किया गया व ढोल-ढमाकों से महाआरती की। दिनभर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।