महाकाल दर्शन के लिए 2.83 लाख श्रद्धालु कम आए
महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 4.52 लाख ही रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.83 लाख कम है। दो सालों की बात करें तो हर बार महाशिवरात्रि जैसे बड़े पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या घटती जा रही है। इस बार श्रद्धालु कम आने पर मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने प्रयागराज और कुबेरेश्वर धाम भीड़ डायवर्ट होने का तर्क दिया है।
महाशिवरात्रि पर्व के चलते भगवान महाकालेश्वर मंदिर के पट मंगलवार-बुधवार रात 2 बजे से ही खुल गए थे लेकिन जैसा दर्शन के लिए भीड़ का अनुमान था, उतनी संख्या इस बार नहीं दिखी। महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे से बुधवार रात 11 बजे तक दर्शन की काउंटिंग 4 लाख 52 हजार 408 बताई। कुल मिलाकर रात 11 बजे तक की बात करें तो आंकड़ा चार लाख के आसपास रहा है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु बताए।