नाबालिग से रेप का दोषी आसाराम उज्जैन पहुंचा
नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम अब उज्जैन पहुंच गया है। जैसे ही उसके अनुयायियों को इस बात की खबर मिली, बड़ी संख्या में लोग मंगलनाथ स्थित आसाराम के आश्रम में पहुंचने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित आश्रम पहुंचा है। यहां उसके आने की खबर मिलने के बाद देशभर से अनुयायी आश्रम पहुंचने लगे हैं। आसाराम से मिलने की चाह में आश्रम में रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग जुट रहे हैं। इससे पहले, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आसाराम इंदौर स्थित अपने आश्रम पहुंचा था, जहां प्रवचन देते उसका एक वीडियो भी सामने आया था।