top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << अस्पताल को कैंसर मुक्त कर दिया प्राधिकरण ने ! तीन संभागायुक्तों की पहल, मरीजों को मिली राहत कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार)

अस्पताल को कैंसर मुक्त कर दिया प्राधिकरण ने ! तीन संभागायुक्तों की पहल, मरीजों को मिली राहत कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार)


अस्पताल को कैंसर मुक्त 
कर दिया प्राधिकरण ने ! 
तीन संभागायुक्तों की पहल, मरीजों को मिली राहत 
कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार)   इंदौर।

इंदौर। तत्कालीन संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने उस वक्त एमवायएच परिसर स्थित 11 पंच कमेटी कैंसर अस्पताल का दौरा किया था तब तलघर में भरा पानी, रेडियेशन के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी, बदरंग दीवारें आदि देखने के बाद एक तरह से अस्पताल को अव्यवस्थाओं वाले कैंसर से मुक्त करने का संकल्प ले लिया था। बाद में उनका तबादला (संभागायुक्त भोपाल) हो गया। पदभार ग्रहण करने वाले अधिकारियों की प्राथमिकता बदल जाने से पूर्व अधिकारी के आदेश पर अमल नहीं हो पाता।कैंसर अस्पताल के कायाकल्प की योजना में ऐसा नहीं हुआ। बाद में संभागायुक्त पदस्थ डॉ माल सिंह भायड़िया तो शायद ही कोई महीना रहा हो जब एमवायएच अस्पताल के दौरे पर ना आए हों और डॉक्टरों को निशाने पर ना लिया हो।वर्तमान संभागायुक्त दीपक सिंह ने कैंसर अस्पताल के लिए मंजूर बजट मुताबिक कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार को निर्देश देने के साथ ही फालोअप भी लेते रहे।करीब 80 लाख से कराये कार्यों के बाद अब कैंसर अस्पताल रोग मुक्त हो गया है। 

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने चर्चा में कहा कैंसर अस्पताल के बेसमेंटमें लंबे समय से चली आ रही जल भराव की मुख्य समस्या किसी कैंसर से कम नहीं थी।इसके चलते अस्पताल की अधिकांश जगह का उपयोग भी नहीं हो पा रहा था और मरीजों के उपचार के लिये जरूरी आधुनिक मशीनों को स्थापित करने का स्थान भी नहीं मिल पा रहा था | 
अब हमें यह संतोष है कि किसी प्रकार का लीकेज बेसमेंट में नहीं होने से बेसमेंट उपयोग के लिए पूर्णतःसुरक्षित पाया गया,अब इसका उपयोग पूर्ण क्षमता से हो सकेगा | लगभग 6000 वर्ग फुट क्षेत्रफल के इस बेसमेंट के जल भराव की समस्या हल करने में  लगभग 80  लाख रुपए व्यय हुआ है, इसके बन जाने से एक और जहां कैंसर  मरीजो का बेहतर इलाज हो सकेगा वहीं वर्षों से जल भराव की समस्या से जूझ रहे भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा ।

हां मुझे बदले हुए रूप के फोटो भेजे हैं-डॉ शर्मा 

कैंसर अस्पताल के बैसमेंट में हुए सुधार कार्य को लेकर भोपाल कमिश्नर डॉ पवन शर्मा को जानकारी दी तो उनका कहना था हां मुझे भी बैसममेंट सुधार कार्य के फोटो और जानकारी भेजी है।सरकार की प्राथमिकता रही है आमजन की परेशानियों को हल करना। कैंसर अस्पताल में हुए सुधार कार्यों से मरीजों को राहत मिलेगी।

तलघर में ओपीडी, चैंबर बनाएंगे- डॉ आर्य 

कैंसर अस्पताल अधीक्षक डॉ रमेश आर्य ने चर्चा में बताया बैसमेंट में जलभरावकी समस्या दो दशक से थी, अब मुक्ति मिल गई है।टाइल्स लग चुकी है, व्हाइट वॉश हो गया है।पहले तलघर में कोबाल्ट मशीन लगी थी, वह कंडम हो चुकी है। नई मशीन ऊपर लगी हुई है। 
तलघर ठीक हो जाने से उपयोग के लिए काफी जगह मिल गई है।ओपीडी को यहां शिफ्ट करने के साथ ही 8 कंसल्टेंट के चैंबर, मरीजों के लिए वेटिंग रूम बनाने के साथ पैथ लेब को भी शिफ्ट कर सकते हैं।कैंसर मरीजों के लिए 105 बेड हैं, सोम से शुक्रवार तक मरीजों को यहां रखते हैं, रेडिएशन के बाद दो दिन मरीज परिजनों के साथ घर पर रहते हैं।स्थानीय के साथ ही उज्जैन, मंदसौर, नीमच आदि शहरों के मरीज भी उपचार के लिए आते हैं।

Leave a reply