नाबालिग के साथ दुष्कर्म और वैश्यावृत्ति के 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रुपेश कुमार द्वीवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना चिमनगंज मंडी के अप.क्र.1054/2020 धारा 363,376,376(2)(I)(n),342,354,506,34भादवि व 3,4,5l,6 पास्को एक्ट का खुलासा किया गया । दिनांकः-25.09.2020 को फरियादिया अपचारी बालिका ने थाना चिमनगंजमण्डी पर रिपोर्ट लिखाई थी कि मेरी इस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी जिसने मुझे बातो में बहलाकर उसके दो साथी शुभम और चिराग यादव से मिलवाया जहां चिराग यादव ने मेरे साथ गलत काम किया फिर मुझे शराब पिलाकर बडनगर ले गये जहां पर आरोपी गोलू ने मेरे साथ छेड़छाड़ की तथा मुझे एक दिन तक बंधक बनाकर रखा । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर आरोपीगणो की पतारसी की गई जिसमें अपचारी बालिका ने बताया कि सतीश राठौर एवं कुसुम उर्फ गुड्डी के कहने पर मैने कल्पना से दोस्ती की जिसके एवज में मुझे दोनो ने 5000-/ रूपये दिये तो मैं उसे अपने साथ ले गई थी ।