top header advertisement
Home - उज्जैन << कोरोना को मात देकर घर लौटे जिला चिकित्सालय उज्जैन के सिविल सर्जन डॉ.आर.पी.परमार

कोरोना को मात देकर घर लौटे जिला चिकित्सालय उज्जैन के सिविल सर्जन डॉ.आर.पी.परमार


उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में व्यवस्थाओं में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे जिला चिकित्सालय उज्जैन के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.पी.परमार कब कोरोना के संक्रमण से ग्रसित हो गये उन्हें पता ही नहीं चला। अपनी जिम्मेदारी व दायित्व का निर्वहन के दौरान उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण प्रतीत होने लगे, जिस पर उन्होंने स्वयं ही आगे आकर अपनी कोरोना की जांच करवाई। जांच मे पॉजीटिव आने के पश्चात वे बिल्कुल चिन्तित नहीं हुए। उनकी सकारात्मक सोच उनके मन में भय उत्पन्न न कर सकी।
    पॉजीटिव आने के पश्चात उन्हें उज्जैन में उपचार उपरांत देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया, जहां उन्होंने उपचार के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन किया। इस दौरान उनके द्वारा नियमित योगा, पौष्टिक आहार ग्रहण किया गया और निश्चिन्त रहकर उपचार प्राप्त किया। इसका परिणाम है कि डॉ.आरपी परमार कोरोना को मात देकर पुनः स्वस्थ्य होकर आज घर लौट आये। वे आमजन के लिये प्रेरणा हैं।
    कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, आरएमओ डॉ.जीएस धवन एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ द्वारा डॉ.परमार के स्वस्थ्य होने पर खुशी व्यक्त कर बधाई दी गई।

Leave a reply