top header advertisement
Home - उज्जैन << कोरोनाकाल में भारत स्काऊट गाइड का विशेष योगदान रहा -मंत्री डॉ.यादव

कोरोनाकाल में भारत स्काऊट गाइड का विशेष योगदान रहा -मंत्री डॉ.यादव



भारत स्काऊट गाइड से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव -विधायक श्री जैन, स्काऊट गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
उज्जैन | रविवार को फ्रीगंज टॉवर चौक के पास स्थित स्काऊट गाइड कार्यालय में भारत स्काऊट एवं गाइड जिला संघ उज्जैन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री और जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक और भारत स्काऊट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक के पूर्व प्रार्थना और दीप प्रज्वलन किया गया। स्काऊट गाइड के जिला सदस्यों द्वारा अतिथियों को माला भेंट की गई। मंत्री डॉ.यादव ने श्री पारस जैन का साफा बांधकर और शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा स्काऊट गाइड के वरिष्ठ सदस्यों का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
मंत्री डॉ.यादव ने बैठक में कहा कि कोरोनाकाल के दौरान स्काऊट गाइड का विशेष योगदान रहा है। स्काऊट गाइड की महिला सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क बनाकर वितरण किया गया। पूरे देश में उज्जैन की भारत स्काऊट गाइड इकाई का उनके योगदान के कारण नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। यह सभी उज्जैनवासियों के लिये गौरव की बात है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई के दौरान स्काऊट गाइड की जिला इकाई की भूमिका और बढ़ी है। आने वाले समय में भी स्काऊट गाइड की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। स्काऊट गाइड के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने विधायक निधि से स्काऊट गाइड कार्यालय के विकास हेतु 40 हजार रुपये की राशि दिये जाने की घोषणा की।
विधायक श्री पारस जैन ने बैठक में कहा कि स्काऊट गाइड एक ऐसी संस्था है, जिससे लोगों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है। भारत स्काऊट गाइड एक थर्ड फोर्स के रूप में हमेशा काम करती रही है। हर बार सिंहस्थ महापर्व के दौरान स्काऊट गाइड के सदस्यों की जनसेवा में सक्रिय सहभागिता रही है। साथ ही प्रतिवर्ष पंचक्रोशी यात्रा के दौरान भी स्काऊट गाइड के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। स्काऊट गाइड कार्यालय की भावी योजनाओं और भवन निर्माण के लिये विधिवत प्रस्ताव तैयार किया जाये। विधायक श्री जैन ने केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्काऊट गाइड कार्यालय के विकास के लिये 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई। श्री जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भी यही मंशा है कि स्काऊट गाइड दिन-प्रतिदिन तरक्की करे। विधायक श्री जैन ने स्काऊट गाइड के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और सभी वरिष्ठ लोगों के सम्मान में उन्हें सेल्यूट किया।
बैठक में स्काऊट गाइड दल के पंजीयन के सम्बन्ध में, स्काऊट गाइड के वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21, प्रशिक्षण केन्द्र का नामांतरण एवं निर्माण कार्य, जिला मुख्यालय भवन के शेष निर्माण कार्य, वार्षिक बजट तथा कोरोना के दौरान मास्क निर्माण और सोशल डिस्टेंसिंग आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त श्री रमेशचंद्र शर्मा, श्री प्रमोद गंगराड़े, जिला उपाध्यक्ष श्री यशवंत पटेल, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती मोहिनी मालवीय, श्री महेन्द्र कुमार पाटीदार, श्रीमती सुषमा व्यास, श्री महेन्द्र खत्री एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुभूति सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन जिला संघ सचिव श्री रामसिंह बलिहारी द्वारा किया गया।

Leave a reply