top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज छात्रों से करेंगे सीधे संवाद, परीक्षा की तैयारी को देंगे टिप्‍स

पीएम मोदी आज छात्रों से करेंगे सीधे संवाद, परीक्षा की तैयारी को देंगे टिप्‍स



परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के छात्रों से रू-ब-रू होंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम मोदी छात्रों को टिप्स देंगे। यह कार्यक्रम दूसरी बार हो रहा है। इस बार छात्रों के अभिभावकों को भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिला है। इसमें भाग लेने के लिए सरकार की तरफ से शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताओं का सात से 17 जनवरी के बीच आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इन सभी को माइ जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन हिस्सा लेना था।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम मोदी छात्रों को टिप्स देंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम।

कई स्कूलों की तरफ से छात्रों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी अपने-अपने स्कूलों में करवाने की व्यवस्था की गई है।

Leave a reply