top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << साल 2019 में आज पीएम मोदी करेंगे राष्‍ट्र से अपने 'मन की बात'

साल 2019 में आज पीएम मोदी करेंगे राष्‍ट्र से अपने 'मन की बात'


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह मन की बात का 52वां संस्करण होगा, वहीं नए साल में पहला बार पीएम इस तरह जनता से मुखातिब होंगे। मन की बात का गोल्डन जुबली यानि 50 वां एपिसोड 25 नवंबर 2018 को प्रसारित हुआ था। तब पीएम ने कहा था, मोदी आएगा और चला जाएगा लेकिन यह देश अटल रहेगा। इसी वजह से मैंने इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रख आपकी समस्याओं और विकास पर केंद्रित रखा है।

 बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम पर विभिन्न विषयों पर पीएम अपनी राय रखते हैं और लोगों की राय को भी इसमें शामिल किया जाता है। 

 यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर सुबह 11 बजे प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

मन की बात के पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, इसी वर्ष (2018) हमारे देश ने सफलतापूर्वक Nuclear Triad को पूरा किया है,यानी अब हम जल, थल और नभ-तीनों में परमाणुशक्ति संपन्न हो गए हैं।'

आज सुबह 11 बजे से होगा 'मन की बात' के 52वें संस्करण का प्रसारण।

Leave a reply